कादीपुर: जीवन भर साथ निभाने का किया वादा, फिर लूटी आबरू ! शादी से किया इनकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
January 15, 2026
कादीपुर/ सुलतानपुर। जनपद के थाना कादीपुर से एक चैकाने वाला मामला सामने आया है , जहां एक युवक ने युवती को जीवन भर साथ निभाने का वादा करके उसकी अस्मत लूट ली, वही जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवके साफ इंकार कर दिया। वही पुलिस ने युवती की शिकायत पर उक्त युवक को सलाखो के पीछे भे दिया है। गौरतलब हो कि मनोज विन्द पुत्र जियालाल विन्द निवासी ग्राम पडेला थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 21 वर्ष ने पीडिता कमला !काल्पनिक नाम! को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने व उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाने तथा पीडिता के शादी करने के लिए दबाव बाने पर उसके साथ गाली गलौज करने के सम्बन्ध में पीडिता ने शिकायती देकर बताया कि मनोज विन्द शादी का झासा देकर प्रार्थिनी के साथ सम्बन्ध बनाया और प्रार्थिनी को अपने घर दिनांक 04.12.2025 को ले गया प्रार्थिनी जब शादी करने का दबाव बनाया तो मनोज विन्द शादी करने से साफ इनकार कर दिया और प्रार्थी को गाली देकर अपने घर से भगा दिया। प्र0नि0 श्री श्याम सुन्दर ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध एवं आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में पुलिस टीम द्वारा थाना कादीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 668/25 धारा 69/87/352 बीएनएस में अभियुक्त मनोज विन्द पुत्र जियालाल विन्द निवासी ग्राम पडेला थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
