बाराबंकी । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शहर के नागेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति दिलीप गुप्ता एडवोकेट द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने मंदिर में दर्शन-पूजन कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं के साथ खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करते हुए देश व प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
इसी क्रम में अरविंद कुमार सिंह गोप छाया चैराहे पर बॉबी ज्वैलर्स द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में भी सम्मिलित हुए, जहां प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर ने अंगवस्त्र भेंट कर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद लखपेड़ाबाग स्थित स्व. रामसेवक यादव इंटर कॉलेज में डॉ. विकास यादव द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में भी उन्होंने सहभागिता की।इस अवसर पर सदर विधायक सुरेश यादव, पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई, पूर्व प्रमुख हशमत अली गुड्डू, सभासद ताज बाबा राइन, हुमायूं नईम खान, चैधरी अदनान, सभासद सुशील गुप्ता, मुन्नूलाल चैरसिया, सुरेश गौतम, संतोष रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
