लखनऊ: आलमबाग पुलिस के हत्थ चढी महिला गांजा तस्कर,750 ग्राम अवैध गाँजा बरामद
January 30, 2026
लखनऊ । आलमबाग पुलिस टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र स्थित रेलवे की छोटी लाइन कैब वे कट के पास से एक महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 750 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया पुलिस पूछताछ मे पकडी गई महिला तस्कर ने अपना परिचय रेनू रावत पत्नी सुजीत रावत मछली मण्डी गुलजार नगर थाना बाजारखाला लखनऊ निवासी के रूप मे दिया है। पुलिस के अनुसार अवैध गाँजा बरामदगी के आधार पर पकडी गई महिला तस्कर को एनडीपीएस एक्ट की धारा मे कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।
.jpg)