Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः अलीगंज क्षेत्र में दो दिन बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति, नागरिकों से जल भंडारण की अपील


लखनऊ। अलीगंज क्षेत्र के नागरिकों को आगामी दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति में अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। नगर निगम के जोन-3 के अंतर्गत सेक्टर-बी अलीगंज में नवनिर्मित शिरोपरि जलाशय (ओवरहेड टैंक) के अंतः संयोजन (इंटरकनेक्शन) का कार्य दिनांक 27 जनवरी  एवं 28 जनवरी को प्रस्तावित है। इस तकनीकी कार्य के कारण जोन-3 के अंतर्गत आने वाले अलीगंज क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में नगर निगम द्वारा पेयजल टैंकरों से जलापूर्ति की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिन नागरिकों को आपात स्थिति में जल टैंकर की आवश्यकता होगी, वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए अरूण कुमार सिंह (पी.एस.एस.) मोबाइल नंबर 8177054122 तथा अशुतोष कुमार (अवर अभियंता) मोबाइल नंबर  7052243530 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |