संग्रामपुर: कालिकन धाम में बनेगा हेलीपैड
January 14, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। पर्यटक को बढ़ावा देने व धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को हेली सुविधा उपलब्ध कराने की मंशानुरूप जिले के विकास खंड संग्रामपुर के पवित्र धाम कालिकन धाम के लिए अमेठी - कालिकन मार्ग भवसिंहपुर पंचायत भवन के सामने भवसिंहपुर गांव में हेलीपैड बनाने के लिए जमीन चिह्नित की गई है।वह जगह कालिकन मंदिर के समीप - सुरक्षित - समतल है। भवसिंहपुर प्रधान ने बताया की मां कालिका की कृपा है कि हमारे गांव में हेलीपैड बनाया जा रहा है जिसमें दूर -दूर से श्रद्धालु आकर मां कालिका का आशिर्वाद ले सकते हैं। पीठाधीश्वर श्री महाराज ने बताया कि वर्तमान सरकार धार्मिक कार्य कर रही है कालिकन धाम के लिए यह हेली सुविधा उपलब्ध कराना बहुत ही बड़ा काम है।
