Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः एआरपीयु फ्यूचर राइज लाइफ फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में किया जा रहा बेहतर कार्य- पं. रामसेवक त्रिपाठी


लालगंज/प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर विकासखंड क्षेत्र के दूल्हेपुर गांव में एआरपीयू फ्यूचर राइज लाइफ फाउंडेशन के तत्वावधान में नेत्र शिविर के साथ ही प्रबुद्धजनों का सम्मान व जागरुरकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि पं. रामसेवक त्रिपाठी ने कहा कि एआरपीयू फ्यूचर राइज लाइफ फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य अत्यंत सराहनीय हैं।निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दवा वितरण से जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल रहा है, जो संस्था की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विशिष्ट अतिथि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रज्जवल शुक्ल ने कहा कि एआरपीयू फ्यूचर राइज लाइफ फाउंडेशन का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जागरूकता से जुड़ी सेवाएं पहुंचाना है। उन्होने गांव के चार प्रतिभाशाली बच्चों को बैडमिंटन व बॉलीबाल देने की बात कही। उन्होने कहा कि भविष्य में भी संस्था द्वारा  समाजहित में इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सच्चिदानंद त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। एआरपीयू फ्यूचर राइज लाइफ फाउंडेशन निस्वार्थ भाव से समाज के कमजोर वर्गों के लिए कार्य कर रही है, जो अन्य संगठनों के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के भाकियू मंडल अध्यक्ष मो. हई,  तौफीक, हदीश, भारत यादव, रमेश यादव, प्रदीप मिश्र अधिवक्ता, अतुल मिश्र, आदि का सम्मानित एवं प्रबुद्धजनों का सारस्वत सम्मान कर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रयागराज के सिविल लाइंस से आए एएसजी आई हास्पिटल के डॉक्टर निखिल, जयसिंह व सौरभ शर्मा ने गांव के 70 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया तथा आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सच्चिदानंद त्रिपाठी ने की। संचालन आचार्य संतोष मिश्र ने किया गया।आयोजक राजू शुक्ल ने अतिथियों, चिकित्सकों एवं उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संतोष मिश्र ( बीहड़ ), आशुतोष मिश्र मंहत,विजय नारायण पांडेय, मुकुंद वर्मा, अहिंसाराम मिश्र, राम निहोर, जगन्नाथ आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |