प्रतापगढः तुलसीसदन में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन! राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनसामान्य करें प्रतिभाग
January 23, 2026
प्रतापगढ़। जिले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रजापति ने शुक्रवार को जन सामान्य को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी 2026 को तहसील सदर सहित जनपद मुख्यालय पर हादीहाल (तुलसी सदन) में पूर्वान्ह 11.00 बजे से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद की लालगंज, कुण्डा, पट्टी एवं रानीगंज तहसीलों में भी दिनांक 25 जनवरी, 2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा तथा जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवस्थित समस्त मतदान केन्द्रों पर सम्बन्धित बी०एल०ओ० द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होने जन सामान्य से कहा है कि आप अपने निकटतम मतदान केन्द्र, तहसील या जिला मुख्यालय पर हादीहाल (तुलसी सदन) में दिनांक 25 जनवरी, 2026 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस में प्रतिभाग कर सकते हैं।
.jpg)