शुकुलबाजार: उरेरमऊ पुलिस चौकी का भव्य उद्घाटन! इंडोरामा द्वारा कराया गया निर्माण
January 24, 2026
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली उरेरमऊ पुलिस चैकी का नवनिर्माण कार्य इंडोरामा कंपनी द्वारा कराया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन अमेठी की तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने पूजा-पाठ कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुलिस चैकी का शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चैकी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी अत्यंत आवश्यक है और ऐसे कार्यक्रम समाज को सकारात्मक संदेश देते हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नई एवं सुव्यवस्थित पुलिस चैकी के निर्माण से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आम जनता को त्वरित सुरक्षा एवं सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। उन्होंने इंडोरामा कंपनी द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत कराए गए इस निर्माण कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विवेक वर्मा, उरेरमऊ चैकी प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी , अन्य थाने के पुलिसकर्मी, इंडोरामा कंपनी के प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह धार्मिक, सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने नई पुलिस चैकी के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान अब और तेजी से हो सकेगा। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया।
