संग्रामपुरः घंटो लगा जाम, राहगीर हलकान
January 25, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के अमेठी - कालिकन मार्ग मालती नदी टिकरिया के पास निर्माणाधीन पुल का काम चलने के कारण इस रास्ते को आने -जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता घंटों बंद रहा आने जाने वाले राहगीरों को नदी तट पर घंटा इंतजार करना पड़ा। कुछ राहगीरों ने बताया कि पुल निर्माण में जेसीबी आदि के कारण रास्ता अवरूद्ध हो गया है रास्ता और अवरुद्ध करने से पहले इन्हें संग्रामपुर ब्लॉक व शंकर पुर चैराहे नोटिस लगा देना चाहिए जिससे इस रास्ते पर आने वाले राहगीरों को घंटा इंतजार ना करना पड़े।
