बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में चल रहे रामचरितमानस पाठ का विधिवत समापन किया गया, जिसके उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के विधिवत पूजन से हुआ। इसके पश्चात आचार्यों, विद्यार्थियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा रामचरितमानस पाठ का समापन किया गया। समापन अवसर पर आयोजित यज्ञ में शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित कर विश्व शांति और कल्याण की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि रामचरितमानस मानव जीवन को सत्य, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी ज्ञान, संस्कृति और संस्कारों का प्रतीक पर्व है, जो विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों एवं अनुशासन की भावना विकसित करता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विष्णु कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र शर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
