मिर्जापुर: गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
January 23, 2026
चुनार/मिर्जापुर। स्थानीय थाना पर इन्दल मौर्या पुत्र स्व0 अर्जुन मौर्या निवासी ग्राम चेरा के पुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध वादी के घर पर आकर गाली-गलौज, मारपीट व महिलाओं के साथ मारपीट धक्का मुक्की व धमकी देने तथा रविचन्द्र पुत्र गोपीचन्द सहित अन्य 02 के गंभीर रुप से घायल हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी। उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनारध्लालगंज के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी सुरागरसी व अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते को उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गंभीर रूप से घायल रविचन्द्र उपरोक्त की इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में मृत्यु हो जाने के उपरान्त मुकदमा उपरोक्त में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में शुक्रवार को उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, अखिलेश कुमार यादव व उदयराज सिंह मय पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित 04 अन्य अभियुक्तो 1.दीपक सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर, 2.रोहित उर्फ झिंगन पुत्र दुलारे सोनकर, 3.सोनू सोनकर पुत्र राजाराम उर्फ पण्डित सोनकर व 4.रवि सोनकर पुत्र मनोज सोनकर निवासी गण ग्राम सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को चुनार रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो बांस का डण्डा, एक लकड़ी का डण्डा व एक लोहे का रॉड चक्रनुमा साइकिल का चेन व्हील लगा हुआ बरामद किया गया । थाना चुनार पुलिस द्वारा सीएलए एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
