बाराबंकी । दशहरा बाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुक्रवार को विधिवत समापन हो गया। समापन अवसर पर हवन-पूजन संपन्न कराया गया, जिसके पश्चात कन्या भोज का आयोजन हुआ। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने सहभागिता की और पुड़ी-सब्जी एवं खीर का प्रसाद ग्रहण किया। कथा समापन के दौरान पूरे परिसर में धार्मिक और भक्तिमय वातावरण बना रहा। आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर किरन वर्मा, संदीप वर्मा, मुकेश वर्मा, उत्तम, रामबरन यादव, विवेक अवस्थी, पंकज वर्मा, सुरेंद्र सिंह, विमल वर्मा, अशोक, आशीष वर्मा, कपिल, सचिन मौर्या, अंकित सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजूद रहे।आयोजकों ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से समाज में धर्म, संस्कार और सद्भावना का संदेश दिया गया। कथा के सफल आयोजन पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने आयोजन समिति की सराहना की।
