सिरौलीगौसपुर /बाराबंकी। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और घरों में विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मां शारदे से ज्ञान, बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद मांगा।
चैधरी चरण सिंह महाविद्यालय, सीतादेवी महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज सिरौलीगौसपुर तथा जनता इंटर कॉलेज बदोसरांय में विशेष पूजा कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वंदना की। पूजा के पश्चात प्रसाद और मिष्ठान का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। पीले वस्त्रों से सजे छात्र-छात्राओं और सरस्वती वंदना से विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर नजर आए।वहीं क्षेत्र के कई घरों में भी पारंपरिक तरीके से मां सरस्वती की पूजा की गई। लोगों ने इस पर्व को शिक्षा, संस्कृति और नवचेतना का प्रतीक बताते हुए आपसी सौहार्द और श्रद्धा के साथ मनाया।
