लखनऊः अब घुटना प्रत्यारोपण की कोई आवश्यकता नहीं,बायो एलाइन तकनीक कारगर,मात्र छ घंटे में मरीज का चलना संभव- डॉ प्रियांक गुप्ता
January 14, 2026
आलमबाग । ज्वाइंट पेन से परेशान लोगों के लिए अब चिकित्सा जगत में काफी आसान तकनीक से इस बीमारी से निजात दिलाने का कारगर तकनीक लॉन्च किया गया है। बुधवार को कानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के प्रांगण में आर्थो डॉ प्रियांक गुप्ता इस नई तकनीक की जानकारी दी। कृष्णा नगर में स्थित निजी सत्यार्थ अस्पताल में आर्थो डॉ प्रियांक गुप्ता ने बताया कि जोड़ो की तकनीक से परेशान लोगों के बायो एलाइन तकनीक ने घुटना प्रत्यारोपण क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आई है। अब ऐसे मरीजों को घुटना प्रत्यारोपण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और न ही लंबे समय तक वॉकर के सहारे चलना पड़ेगा। इस बायो एलाइन तकनीक से मात्र चार से छः घंटे में मरीज चलने लगेगा,जिसकी लॉन्चिंग आज सार्थक अस्पताल में किया गया है। अब तक इस तकनीक का लाभ अन्य प्रांतों में 11 हजार लोगों को हो चुका है । लखनऊ में यह तकनीक पहली बार लॉन्च की गई है। कम खर्चों में काफी कारगर साबित होगी यह तकनीक जो लखनऊवासियों को काफी राहत प्रदान करेगा।
.jpg)