लखनऊ। मकर संक्रांति के खास मौके पर ओला इलेक्ट्रिक ने आज प्रारंभ 2026 में अपनी स्वदेशी 4680 भारत सेल प्लेटफॉर्म की लखनऊ में विस्तार की घोषणा की। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अब लखनऊ में व्यवसायों और स्टार्टअप्स को सीधे 4680 भारत सेल या 1.5ाॅी 4680 भारत सेल बैटरी पैक खरीदने की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसका उपयोग ऑटोमोटिव, ह्यूमनॉइड्स, ड्रोन और पोर्टेबल मेडिकल उपकरणों जैसे विविध क्षेत्रों में किया जा सकेगा। इस कदम से लखनऊ और पूरे भारत में डिजाइन,इंजीनियरिंगऔरमैन्युफैक्चरिंग वाली नई ऊर्जा स्टोरेज सॉल्यूशंस के साथ स्टार्टअप्स और व्यवसाय तेजी से इनोवेट और स्केल कर सकेंगे।समूचे लखनऊ मे मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पच्चीस से ज्यादा परिवारों को शुभ मुहूर्त के अंदर भारतीय निर्मित ठम्ैै ओला शक्ति का वितरण किया गया।
कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसका रेसिडेंशियल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ठम्ैै) ओला शक्ति अब खरीद के लिए उपलब्ध है। शक्ति 6ाॅध्9.1ाॅी की डिलीवरी जनवरी 2026 के अंत से और शक्ति 3ाॅध्5.2ाॅी की डिलीवरी फरवरी 2026 के मध्य से शुरू होगी। साथ ही, कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल रोडस्टर ग़् 9.1ाॅी की डिलीवरी शुरू कर दी है, जो 4680 भारत सेल से पावर्ड है और सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा, ै1 च्तव़ 5.2ाॅी की डिलीवरी पूरे भारत में स्केल-अप कर दी गई है।ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, “4680 भारत सेल हमारे इन-हाउस एनर्जी और मोबिलिटी इकोसिस्टम का मूल है, और अब हम इस प्लेटफॉर्म को कंज्यूमर व्हीकल्स और रेसिडेंशियल एनर्जी से आगे बढ़ाकर स्केल कर रहे हैं। व्यवसायों और स्टार्टअप्स के लिए 4680 भारत सेल प्लेटफॉर्म को खोलकर हम ह्यूमनॉइड्स, ड्रोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और पोर्टेबल मेडिकल मशीनों जैसे विविध एप्लीकेशंस को सक्षम बना रहे हैं। व्यवसाय या तो सीधे 4680 भारत सेल खरीद सकते हैं या हमारे 1.5ाॅी 4680 भारत सेल बैटरी पैक का उपयोग करके अपने उत्पादों को तेजी से बना और स्केल कर सकते हैं। एक सेल और एक स्केलेबल प्लेटफॉर्म से मोबिलिटी, एनर्जी और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को पावर देकर हम भारत में डिजाइन, इंजीनियरिंग औरमैन्युफैक्चरिंगवालीभविष्य-तैयार एनर्जी बैकबोन बना रहे हैं।
