लखनऊ: कार की टक्कर से स्कूटी सवार महिला चोटिल, मुकदमा दर्ज
January 14, 2026
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित मैट्रो स्टेशन के निकट एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दिया जिससे स्कूटी सवार महिला चोटिल हो गई और उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। वही पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एच एलडीए कालोनी निवासी सिमरन अंसारी के अनुसार वह बीते 12 जनवरी सोमवार सुबह अपनी स्कूटी से ऑफिस एयरपोर्ट जा रही थी। आरोप है कि उस दौरान कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिससे उनके हाथ, पैर और पीठ में अंतरिक चोट आई है और उनकी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके पश्चात उसने अपना प्राथमिक उपचार कराने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)