लखनऊ: बुजुर्ग महिला ने दम्पति पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप,कोर्ट के आदेश पर स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
January 15, 2026
आलमबाग। कृष्णा नगर पुलिस से एक बुजुर्ग महिला ने दम्पति पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन पर कब्जे का आरोप लगा नामजद शिकायत की है। वही पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया मूल रूप से ग्राम नगटोरा, मौजा दोना, तहसील सरोजनी नगर निवासी रामरती स्व बराती के अनुसार उसे पिता की इकलौती वारिस होने के नाते कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित ग्राम बरगंवा स्थित एक भवन का मालिकाना हक मिला है। आरोप है कि वाजिद और उसकी पत्नी मौसीना ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बीते 3 अगस्त 2022 को उक्त भवन को अपने नाम दान-विलेख कर लिया है। वही पीड़िता रामरती का कहना है कि उनके पिता ने वर्ष 1980 में वाजिद के पक्ष में रजिस्टर्ड वसीयत की थी, लेकिन बाद में इसे निरस्त कर दिया गया था। जिसकी जानकारी होने पर उसने स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की थी । लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिसके चलते उसने कोर्ट की शरण ली। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)