आलमबाग । कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक महिला को कालर ने फ्लिपकार्ट पर सामान रिफन्ड के नाम पर एप डाउनलोड करा खाते से 99852 रूपये पार कर हडप लिए। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित पूरन नगर निवासिनी जागृति श्रीवास्तव के अनुसार उसने बीते 9 अक्टूबर वर्ष 25
को सामान वापस करने के लिए कस्टमर केयर फ्लिपकार्ट पर काल कि उसके बाद वहा से सपोर्ट सिस्टम के नाम से काल आया। आरोप है कि कालर ने उनसे फ्लिपकार्ट वाली आईडी का नम्बर पुछा और रिफन्ड करने के लिए एक एप डाउनलोड करने के लिए कस्टमर केयर डिवाइस अपडेट करने को कहा। वही पीड़िता का कहना था उसने जैसे कहा आपका पैसा रिफन्ड हो गया है। मैसेज चेक करने पर कोई उसे कोई मैसेज नही देखा व जैसे ही मैने अपना फोन देखा तो उसका मोबाइल फोन ब्लैक हो गया व 5 मिनट का टाइमिंग फेन में दिखने लगा कोशिश करने पर फोन बंद नहीं हुआ 5 मिनट फोन चालू हो गया बाद में उसके खाते से तीन बार में कुल 99852 रूपये कट जाने का मैसेज आ गया। जिसकी जानकारी होने पर उसने अपनी बैंक आफ बड़ौदा कानपुर शाखा को जानकारी दे खाता बंद करा साइबर सेल सहित स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
.jpg)