आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के सावित्रीबाई फुले भवन स्थित सौ क्षमता महिला छात्रावास में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता करते हुए भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप पर्व का आनंद लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति की परंपरा को जीवंत किया। पूरा छात्रावास उल्लास, उमंग और सांस्कृतिक सौहार्द के रंगों से सराबोर नजर आया। माननीय कुलपति प्रो. आशु रानी ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और युवा पीढ़ी को भारतीय परंपराओं से जोड़ते हुए उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं।
छात्रावास की सहायक अधीक्षिका डॉ. रत्ना पांडेय ने भी छात्राओं को पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रावास में सभी प्रमुख त्योहार सामूहिक रूप से मनाए जाते हैं, ताकि छात्राओं को पढ़ाई के साथ घर जैसा वातावरण मिले और वे हमारी समृद्ध संस्कृति को खुशी व सौहार्द के साथ अपनाना सीखें। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आपसी सहयोग, सांस्कृतिक चेतना और सकारात्मक वातावरण का विकास करना रहा, जिसमें सभी की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।
