लखनऊ: दम्पति ने प्लाट रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी कर हड़पे रूपये, थमाया फर्जी चेक
January 18, 2026
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने दम्पति पर प्लाट रजिस्ट्री के नाम पर रूपये हड़प फर्जी चेक थमाने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित सिन्धु नगर कृष्णा नगर निवासी आरडी यादव के अनुसार वह पुलिस उपाधीक्षक पद से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। आरोप है कि कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित महाराजजी पूरम वार्ड केसरी खेड़ा ग्राम कनौसी निवासी राकेश दुबे जो प्रापर्टी के क्रय विक्रय मे ब्रोकर का काम करते है । जिनसे पुत्री के घर के पास होने के नाते परस्पर व्यवहरा संबंध हो गया था। जिसके चलते उन्होंने वर्ष 2018 में एक प्लाट रजिस्ट्री इनके माध्यम से संदीप यादव की जमीन अपने पत्नी के नाम करायी थी फिर वर्ष 2019 मे उन्होंने अन्य प्लाट क्रय करने हेतु आरोपित राकेश दुबे को पैसे प्रदान किये थे कुछ धनराशि पांच लाख संदीप के खाते मे प्रदान की । काफी समय तक रजिस्ट्री न कराने पर जब उन्होंने अपने पैसो की मांग की तो आरोपित ने अपनी पत्नी के नाम चेक देते हुए ज्वाइन्ट एकाउंट की बात बता कह चेक लगा देने की बात कह समय पर पैसा मिलने की बात कही।वही पीड़ित का कहना था उक्त चेको को खाते मे लागाने पर पता चला कि खाते मे प्रयाप्त धनराशि नही है। खाता आरोपित की पत्नी सुमन दुबे के नाम पर है। जो ज्वाइंट खाता नहीं है। जिसके चलते उन्होंने गलत चेक दुसरे के नाम का हास्ताक्षर बनाकर उनके संग जालसाजी धोखाधड़ी का आरोप लगा स्थानीय कृष्णा नगर सहित सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर से आरोपित दम्पति सहित उनके साथी के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की नामजद शिकायत पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)