संग्रामपुर: समाजसेवी ने बांटी साड़ियां, हो रही चर्चा
January 15, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के धोएं निवासी व समाजसेवी ने गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के लिए 1000 साड़ियां बांटी जिसकी चर्चा धोएं गांव के घर -घर में हो रही है।किसी समाजसेवी का विचार अक्सर अच्छे सामाजिक कार्य में रहता है।चाहे ठंड के मौसम में कंबल वितरित किया हो चाहे साड़ी बांटी हो चाहे राशन दिया हो यह सब नेक काम ही माना जाता है। मकरसंक्रांति के पवित्र दिवस पर धोएं - टीकरमाफी मार्ग के पवित्र स्थान झाऊ बाबा में आज गुरुवार को धोएं निवासी रिंकू शुक्ला व जय महाकाल ट्रस्ट के ट्रस्टी ने ग्राम सभा की हजारों जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी बांटी साथ में खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजित किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मकरसंक्रांति का पर्व चल रहा है इस अवसर पर हमने धोएं गांव की हजारों महिलाओं को साड़ी बांटी है।साथ ही खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया है गरीब -जरूरतमंद लोगों का आशीर्वाद मिलने से घर - गांव व क्षेत्र में सुख शांति बनी रहती है।
