लखनऊ। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर को अंजनी के लाल प्राचीन हनुमान मंदिर, पारिवारिक न्यायालय परिसर, लालबाग, एलडीए कार्यालय, लखनऊ में तहरी भोज कार्यक्रम का भव्य एवं गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन गौरव त्रिपाठी एवं अनुज बाजपेई, प्रत्याशी उपाध्यक्ष, मध्य लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय वरिष्ठ जिला जज पूजा सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर विधिवत पूजन-अर्चन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इस अवसर पर अनुज बाजपेई एवं गौरव त्रिपाठी ने स्वयं पूजा में सहभागिता निभाते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं, अधिवक्ताओं एवं आमजन को तहरी स्वरूप प्रसाद वितरित किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पारिवारिक न्यायालय परिसर में भक्तिमय, सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण व्याप्त रहा। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मियों तथा आम जनमानस ने कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर अनुज बाजपेई ने अपने संबोधन में कहा कि
“बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि विद्या, विवेक और संस्कारों का प्रतीक है। अधिवक्ता समाज की मजबूती आपसी सहयोग, सेवा भाव और सामाजिक समरसता से ही संभव है। भविष्य में भी अधिवक्ता हित, सामाजिक दायित्व और एकजुटता के लिए हम निरंतर ऐसे आयोजन करते रहेंगे।”
नवीन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ता पूर्व उपाध्यक्ष सेंटर बाय लखनऊ अनुराग दीक्षित अन्नू, मनोज पांडे, महेश पांडे, सेंट्रल बार लखनऊ महामंत्री प्रत्याशी अनुमेष मिश्रा, सौरभ वर्मा, नरेंद्र कुमार साहू, रंजीत कुमार शर्मा, अमित जायसवाल, राजेश कन्नौजिया, प्रवीण श्रीवास्तव, अभय नाथ मिश्रा, दिव्या मिश्रा, करन यादव, अभिजीत मिश्रा, ऐश्वर्य पांडे, शुभम शुक्ला, काशान अंसारी, कविता त्रिपाठी, रोमा गौतम, आकांक्षा गोस्वामी, चंद्रशेखर आजाद, गौरांग द्विवेदी, महजबीन प्रवीन, वसीमा खान सहित अनेक सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा प्रसाद वितरण में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने उपस्थित सभी अतिथियों, अधिवक्ताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त।
