लखनऊ। शुक्रवार को नगर निगम के राजकुमार कमेटी हाल में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के तहत क्रेडिट कार्ड आवेदन एवं लंबित ऋण के वितरण हेतु एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने लाभार्थियों को स्वीकृत ऋण वितरित प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े और अपने संदेश के माध्यम से लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया। नगर निगम लखनऊ के अंतर्गत समस्त जोनों में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण से लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि लाभार्थी अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक चला सकें।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण से लाभार्थियों को नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि लाभार्थी अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक चला सकें।
उक्त कार्यक्रम के आयोजन में पार्षद दल के उप नेता सुशील कुमार तिवारी{पम्मी),पूर्व पार्षद पंकज पटेल,अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी ओम प्रकाश के साथ साथ डूडा के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
