पीलीभीतः इनीशियम ग्लोबल स्कूल में बसंत पंचमी पर्व पर मां सरस्वती को किया नमन
January 22, 2026
पीलीभीत। इनीशियम ग्लोबल स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को पीले रंग के फूलों, पतंगों एवं आकर्षक सजावट से सजाकर बसंत ऋतु का स्वागत किया गया। पूरा विद्यालय बसंती रंग में रंगा हुआ नजर आया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय समन्वयक कविता धमेजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके पश्चात वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों शौर्य, प्रभनूर, अमूल्य, एकमप्रीत, अंश एवं खुशमीत ने विभिन्न संगीत वाद्य यंत्रों के माध्यम से मधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं स्नेहा, उरूज, अनन्या, सुहाना एवं आराध्या द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।प्री-प्राइमरी के नन्हे बच्चों के लिए बसंत से जुड़े रचनात्मक एवं शैक्षिक क्रियाकलाप कराए गए, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षिका ज्योत्सना आदित्य ने बसंत पंचमी पर पीले रंग के महत्व को बताते हुए इसके सांस्कृतिक और धार्मिक पक्ष की जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में बच्चों को बताया गया कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का धरती पर आगमन माना जाता है। मां सरस्वती विद्या, संगीत और कला की देवी हैं, जिनकी आराधना कर हमें ज्ञान, सृजनशीलता और सद्बुद्धि का मार्ग अपनाना।
