लखनऊ: नगर निगम द्वारा एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल की शुरुआत! कूड़ा स्थल से रीयूज आर्ट गार्डन का निर्माण
January 14, 2026
लखनऊ । शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में लखनऊ नगर निगम द्वारा एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल की गई है। यह कार्य महापौर सुषमा खर्कवाल के कुशल मार्गदर्शन, नगर आयुक्त गौरव कुमार के प्रशासनिक सहयोग एवं पार्षद शैलेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जोन 4 में सिनेपॉलिस मॉल के सामने शहीद पथ के नीचे का वह स्थान, जो वर्षों से कूड़ा डंपिंग स्थल के रूप में उपयोग में लाया जा रहा था, स्वच्छता, पर्यावरण एवं जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत समस्या-जनक बन चुका था।अभियान के अंतर्गत सबसे पहले उक्त कूड़ा स्थल को पूर्णतः बंद कराने की कार्यवाही की गई। लखनऊ नगर निगम की कार्यदाई संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान द्वारा नगर आयुक्त के दिशानिर्देश पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें वर्षों से जमा कचरे का सुरक्षित निष्पादन कराया गया। साथ ही भूमि का समुचित समतलीकरण कर क्षेत्र को आगे के विकास के लिए उपयुक्त बनाया गया। इस कार्य में नगर निगम प्रशासन का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे कार्य समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से संपन्न हो सका।कूड़ा स्थल के समापन के पश्चात उक्त क्षेत्र को वेस्ट-टू-वंडर की अवधारणा पर आधारित एक आकर्षक रीयूज आर्ट गार्डन के रूप में विकसित किया गया। इस गार्डन में बेकार टायर, निर्माण एवं ध्वस्तीकरण से निकले अपशिष्ट तथा अन्य अनुपयोगी सामग्रियों का रचनात्मक और सुरक्षित पुनः उपयोग किया गया। इन सामग्रियों से कलात्मक संरचनाएँ, सजावटी वस्तुएँ एवं बैठने की सुविधाएँ विकसित की गईं, जो स्वच्छता और पुनर्चक्रण का सशक्त संदेश देती हैं।पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर को एक हरित पट्टी के रूप में विकसित किया गया। इसके अंतर्गत चमेली, बोगनवेलिया, फाइकस एवं नागफनी जैसे पौधों का रोपण किया गया, जिससे क्षेत्र हरित, स्वच्छ एवं आकर्षक बन सका और स्थानीय पर्यावरण को भी लाभ मिला। विकसित रीयूज आर्ट गार्डन का उद्घाटन पार्षद शैलेंद्र वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में लखनऊ स्वच्छता अभियान के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार जी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे शहरी स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
