कन्नौज। इत्र नगरी कन्नौज मे इस वर्ष भी मानवता और सेवा का एक अनूठा संगम देखने को मिला। क्षेत्र के एक प्रमुख समाजसेवी ने अपने जन्मदिन को व्यक्तिगत जश्न के बजाय जनसेवा के रूप मे मनाते हुए एक सराहनीय पहल की। पिछले वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी लगभग 3500 गरीब और असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्तर पर किया गया जहाँ सुबह से ही जरूरतमंदों का तांता लगना शुरू हो गया था। भीषण ठंड और विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए वितरण सामग्री मे कंबल राशन किट और दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं को शामिल किया गया था। जैसे ही सहायता सामग्री का वितरण शुरू हुआ वहां मौजूद बुजुर्गों और महिलाओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। कई लाभार्थियों ने भावुक होकर कहा कि ऐसे सेवा कार्यों से समाज में आज भी उम्मीद जिंदा है।
आयोजन के मुख्य अतिथि और आयोजक रईस अली ने बताया कि जन्मदिन केवल खुशियां मनाने का अवसर नहीं बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का दिन है। उन्होंने कहा पिछले वर्ष हमने जो संकल्प लिया था उसे इस वर्ष और अधिक विस्तार दिया गया है। हमारा लक्ष्य केवल वस्तुएं बांटना नहीं बल्कि उन लोगों को यह महसूस कराना है कि समाज उनके साथ खड़ा है।
नगर के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां आजकल लोग विलासिता पूर्ण पार्टियों पर लाखों खर्च करते हैं वहीं 3500 लोगों की सेवा करना एक प्रेरक उदाहरण है। इस कार्यक्रम ने न केवल गरीबों की तत्काल मदद की बल्कि अन्य समर्थ लोगों को भी परोपकार के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी लोगों ने आयोजक के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आयोजन ने सिद्ध कर दिया कि यदि इच्छाशक्ति हो तो व्यक्तिगत खुशी के अवसरों को भी सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाया जा सकता है। इस मौके पर कौसर खान राजु अली मुजफ्फर अली यस दोहरे कल्याण सिंह दोहरे मो0 शाकिर आसिफ खान पवन सभासद जमील अहमद मुख्तियार खान अरमान अली आकिब मुंशी आदि लोग मौजूद रहे।
