गुरसहायगंज/ कन्नौज। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्राइवेट गनर से साइबर ठगों द्वारा पचास हजार रुपये की ठगी कर ली गई है पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
बिल्हौर के गांव कालिका पुर्वा निवासी एवं हाल निवासी मोहल्ला गांधीनगर गुरसहायगंज राजेश कुमार पुत्र कल्लू जो कि फर्रुखाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाजी तहसीन सिद्दीकी के प्राइवेट गनर हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि बुधवार को दोपहर मे उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया जिस पर बताया गया कि मेरा ट्रांसफर हो गया है और फर्नीचर बिक्री के नाम पर उसके मोबाइल पर स्कैनर भेज कर धोखाधड़ी करके उससे पचास हजार रुपये की ठगी कर ली गई है। उसने बताया कि इसके अलावा उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन से बुलेट मोटरसाइकिल बिक्री के नाम पर पैंतीस हजार रुपये की मांग की गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
