लखनऊ। शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम लखनऊ ने बुधवार को एक व्यापक और बहुस्तरीय अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया।
नगर निगम के जोन-1 क्षेत्र में यह अभियान चारबाग से बार्लिंगटन चैराहा होते हुए बापू भवन तक तथा परिवर्तन चैक, शनिदेव मंदिर, मोती महल और सहारागंज स्थित जल निगम कार्यालय तक संचालित किया गया। अभियान के दौरान सड़कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से रखे गए सामान को हटाया गया, जिसमें एक ट्रक सामान जब्त किया गया।
इसी क्रम में नगर निगम जोन-05 क्षेत्र में भी व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान मवैया रेलवे छत्ता पुल से चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे होते हुए के.के.सी. तक तथा वार्ड गीतापल्ली स्थित ईको गार्डन के पास बने शेल्टर होम के बाहर गेट पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अस्थायी अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान ठेला, ठेलिया, खुमचा, गुमटी और काउंटर जैसे अतिक्रमण हटाए गए। कुल 15 ठेले, 6 गुमटी और 4 काउंटर हटाए गए।
अभियान के दौरान स्वच्छता नियमों के उल्लंघन और पॉलीथीन के प्रयोग के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई, जिसमें 4,000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
