लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ का चुनाव 21 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की जनपद इकाई का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु चुनाव की तारीख को घोषणा कर दी गई है।
संघ द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार जनपद शाखा के चुनाव हेतु नामांकन 14 जनवरी और मतदान 21 जनवरी 2026 को लोक निर्माण विभाग परिसर में होना तय हुआ है। यह जानकारी संगठन के महामंत्री देवेंद्र कुमार यादव द्वारा बताते हुए कहा कि इस बार का चुनाव बहुत ही रोचक होगा क्योंकि संगठन के बहुत से जिम्मेदार लोग जिम्मेदारी पूर्वक चुनाव को बेहतर बनाने में लगे ताकि संगठन को आने वाले समय में और भी मजबूत किया जा सके।
