लखनऊ। राजधानी लखनऊ में राजनीतिक हलचलों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) श्रम प्रकोष्ठ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश में श्रम और रोजगार को लेकर सरकार के कार्यों पर चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्रम प्रकोष्ठ, लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) राजेश पासवान जी ने विकास चैधरी को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के राष्ट्रीय सचिव के. बी. भारती भी उपस्थित रहे । श्रम प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पासवान द्वारा बैठक मे के. बी. भारती, राष्ट्रीय सचिव महोदय को शाल भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। बैठक में काफी संख्या में श्रम प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक का संचालन नागेंद्र पासवान , प्रधान महासचिव, उत्तर प्रदेश, श्रम प्रकोष्ठ, लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष शम्भू नाथ गुप्ता, पूर्व संगठन मंत्री मुकेश कुमार गुप्ता , दिनेश कुमार सैनी, वंशराज वर्मा, विनोद कुमार रावत आदि उपस्थित रहे।
