आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस छलेसर परिसर स्थित शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की हैंडबॉल टीम ने अंतरमहाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन माननीय कुलपति प्रो. आशु रानी के मार्गदर्शन में 13 जनवरी को ए.के. कॉलेज, शिकोहाबाद में किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान छलेसर परिसर की टीम ने अनुशासित, संगठित एवं आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित किया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट समन्वय, तकनीकी दक्षता और खेल भावना की दर्शकों एवं आयोजकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
प्रतियोगिता का सफल आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना के निर्देशन में संपन्न हुआ। टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी डॉ. महेश फौजदार ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रो. धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे, जबकि टीम चयन में सेलेक्टर डॉ. दयानंद सिंह एवं रूपा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर प्रो. रणवीर सिंह, प्रो. जगदीश यादव, प्रो. संजय यादव, डॉ. जसवंत यादव सहित अनेक शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
छलेसर परिसर की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कुलसचिव अजय मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं अधिकारियों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
