प्रतापगढ़। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय के सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि भारत सरकार द्वारा सम्भावित अपात्र लाभार्थियों से सम्बन्धित डेटा अपात्र राशनकार्डो का नगरीय क्षेत्रों का सत्यापन उपजिलाधिकारी स्तर से एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए छुटे हुए पात्र लाभार्थियों का राशनकार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि रिक्त उचित दर दुकानों के सम्बन्ध में ग्रामसभा में खुली बैठक कराते हुए यथाशीघ्र नये उचित दर विक्रेता का चयन करें। पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत वितरण तिथि में भ्रमणशील रहते हुए प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदय द्वारा परिवहन ठेकेदारों के प्रतिनिधि एवं उचित दर विक्रेताओं के उपस्थित प्रतिनिधिगण को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में तत्काल सक्षम स्तर पर अवगत कराना सुनिश्चित करें, जिससे समस्याओं का निस्तारण यथा सम्भव सुनिश्चित किया जा सकें। बैठक में समिति के सदस्य अपर जिलाधिकारी (वि०ध्रा०) आदित्य प्रजापति, जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक, संतोष पाण्डेय अध्यक्ष लायन्स क्लब प्रतापगढ़ अवध, आकाश सिंह संचालक जन सामर्थ सेवा संस्थान उपस्थित रहे।
प्रतापगढः अपात्र राशनकार्डो का सत्यापन यथाशीघ्र पूर्ण कर छुटे हुए पात्र लाभार्थियों का राशनकार्ड निर्गत करायें-डीएम
January 21, 2026
प्रतापगढ़। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय के सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि भारत सरकार द्वारा सम्भावित अपात्र लाभार्थियों से सम्बन्धित डेटा अपात्र राशनकार्डो का नगरीय क्षेत्रों का सत्यापन उपजिलाधिकारी स्तर से एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए छुटे हुए पात्र लाभार्थियों का राशनकार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि रिक्त उचित दर दुकानों के सम्बन्ध में ग्रामसभा में खुली बैठक कराते हुए यथाशीघ्र नये उचित दर विक्रेता का चयन करें। पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत वितरण तिथि में भ्रमणशील रहते हुए प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदय द्वारा परिवहन ठेकेदारों के प्रतिनिधि एवं उचित दर विक्रेताओं के उपस्थित प्रतिनिधिगण को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में तत्काल सक्षम स्तर पर अवगत कराना सुनिश्चित करें, जिससे समस्याओं का निस्तारण यथा सम्भव सुनिश्चित किया जा सकें। बैठक में समिति के सदस्य अपर जिलाधिकारी (वि०ध्रा०) आदित्य प्रजापति, जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक, संतोष पाण्डेय अध्यक्ष लायन्स क्लब प्रतापगढ़ अवध, आकाश सिंह संचालक जन सामर्थ सेवा संस्थान उपस्थित रहे।
.jpg)