लखनऊ: तम्बाकू नियंत्रण टीम द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल में तम्बाकू प्रयोग से होने वाली बीमारियों के बारे मे जागरूक किया गया
January 27, 2026
लखनऊ । राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में डा.निशांत निर्वाण,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारीध्नोडल अधिकारी,जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के निर्देशन में जिला तम्बाकू नियंत्रण टीम से डॉ मयंक चैधरी,जिला सलाहकार एवं विनोद सिंह यादव,सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल,लखनऊ,में तीन दिवसीय,स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है जिसका शुभारंभ मा.अमित शाह,गृह मंत्री,भारत सरकार एवं मा.योगी आदित्यनाथ,मुख्य मंत्री,उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया जिसमें तम्बाकू नियंत्रण की स्टेंडिं लगाकर ,तथा लोगों को तम्बाकू का पंपलेट वितरित कर तम्बाकू उत्पाद के प्रयोग से होने वाली बीमारियों के बारे जागरुक किया गया साथ में तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र एवं कोटपा अधिनियम 2003 की धाराओं के बारे में भी जानकारी दिया गया ।
