अमेठीः आर0आर0पी0जी0 के छात्रों ने निकाली रैली, लिया सड़क सुरक्षा की शपथ
January 16, 2026
अमेठी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अन्तर्गत आर.आर.पी.जी. कॉलेज, अमेठी में जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हमें बीआईएस एवं आईएसआई मार्क धारित उपकरणों का ही प्रयोग करना चाहिए जो सड़क सुरक्षा में महती भूमिका निभाते हैं। आज हम यहां से जो शपथ ग्रहण करके जा रहे हैं उसका अक्षरशः पालन करने का प्रयास करेंगे। ऐसे कार्यक्रम हमारे मन मस्तिष्क को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ.अनूप कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलायी। रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ.उमेश सिंह ने कहा कि सड़क पर चलने से पहले अपने को सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार होकर बाहर निकलने की हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रमाधिकारी डॉ.धर्मेंद्र कुमार वैश्य ने रैली को संचालित किया। सभी के प्रति आभार कार्यक्रमाधिकारी डॉ.शिखा शुक्ला ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, छात्र छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
