अमेठीः महिला आयोग अध्यक्ष ने की जनसुनवाई
January 16, 2026
अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) डॉ बबीता सिंह चैहान ने आज तहसील गौरीगंज सभागार में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, कार्यस्थल पर शोषण, संपत्ति विवाद, मानसिक उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर मामलों को व्यक्तिगत रूप से सुना और प्रत्येक पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई के दौरान कुल 10 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनके निस्तारण के लिए महिला आयोग की अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। इसके उपरांत डॉ बबीता सिंह चैहान ने महिला कल्याण विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना तथा घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस विभाग से जुड़े दहेज उत्पीड़न, अपहरण, छेड़छाड़ एवं हत्या के मामलों की भी समीक्षा की। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जातिध्जनजाति उत्पीड़न मामलों में सहायता राशि, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, महिला पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी अनुदान व छात्रवृत्ति योजना, स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना, आयुष्मान कार्ड योजना तथा दिव्यांगजन कल्याण विभाग की पेंशन एवं कृत्रिम अंगध्उपकरण वितरण योजना की भी समीक्षा की गई। महिला आयोग की अध्यक्ष ने माध्यमिक व बेसिक शिक्षा, कौशल विकास एवं परिवहन विभाग से संबंधित महिलाओं की योजनाओं की भी समीक्षा की।
