लखनऊः विख्यात योग गुरु एवं नर्सिंग ऑफिसर योगाचार्य पंडित नवीन को मिला Mr. Lucknow 2025 का ख़िताब
December 23, 2025
लखनऊः योग और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे कीर्तिमान बनाने वाले विख्यात योग गुरु,नर्सिंग ऑफिसर योगाचार्य पं नवीन को उनके फिटनेस और योग के क्षेत्र मे अतुलनीय योगदान के लिए Mr. Lucknow 2025 के ख़िताब से नवाज़ा गया l यह पुरस्कार पं नवीन को दिव्यांगम इंटरनेशनल ट्रस्ट द्वारा बुद्धेश्वर लखनऊ स्थित माँ कृपा होटल मे आयोजित कार्यक्रम में दिया गया इंडियन अइकॉनिक अवार्ड सम्मान समारोह मे बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री फ़िल्म मोहब्बते की कलाकार प्रीती झंगियानी द्वारा डॉ नवीन को पुरस्कार से सम्मानित किया गया योगाचार्य पं नवीन ने अपने उदबोधन मे योग और स्वास्थ्य के प्रति दर्शकों को जागरूक कर प्रतिदिन 1 घंटे योग प्राणायाम और आसन करने की सलाह दी l जिसमें बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट, एक्ट्रेस,सेलिब्रिटी, वरिष्ठ पत्रकार एवं विशिष्ट अतिथिगण शामिल थे l
