तिलोई: शाहमऊ के पूर्व प्रधान ने जलवाए अलाव
December 23, 2025
तिलोई/अमेठी। तिलोई ब्लाक क्षेत्र की ग्राम सभा शाहमऊ के पूर्व प्रधान अम्बरीष त्रिपाठी ने कस्बा शाहमऊ के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भीषण ठंड से लोगों को राहत हेतु अलाव का प्रबंध कराया। जलते अलाव को तापकर राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने पूर्व प्रधान के पुनीत कार्य की सराहना की।पूर्व प्रधान ने कस्बा शाहमऊ के राजेश होटल, शिवम् चैरसिया,प्रदीप शर्मा, त्रिपाठी मेडिकल स्टोर इत्यादि भीड़भाड़ वाली दुकानों व संस्थानों के सामने घने कोहरे व कड़कड़ाती ठंड से लोगों को राहत हेतु अपने निजी संसाधन से लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जलवाया।इससे ठंड से ठिठुर रहे लोगों को काफी राहत महसूस हुई।इस सम्बंध में पूर्व प्रधान शाहमऊ अम्बरीष त्रिपाठी ने कहा कि हमारे द्वारा ठंड से बचाव के लिए प्रतिवर्ष निजी संसाधन से शाहमऊ के भीड़ भाड़ वाली दुकानों के सामने अलाव की व्यवस्था की जाती है।उसी क्रम में इस वर्ष भी भीषण ठंड में राहगीर एवं स्थानीय लोगों के राहत हेतु शाहमऊ के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है।शाहमऊ मे अलाव जलवाने पर स्थानीय रोशन सोनी,प्रदीप शर्मा,विक्की सोनी,कालू गुर्जर, धर्मराज मौर्य, राहुल गुप्ता, शिवलखन मालाकार,दीपराम गुप्ता, शंभू शरण सिंह, संतोष निर्मल, अंकुर सोनी, शिवम् चैरसिया, सचिन गुप्ता समेत स्थानीय लोगों ने पूर्व प्रधान की प्रशंसा की।
