Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः दिसम्बर माह भर संचालित होगा टीकाकरण उत्सव, छूटे बच्चों व गर्भवती माताओं पर रहेगी विशेष नजर! लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा संबंधित स्वास्थ्य टीमों को किया गया है सक्रिय


लखीमपुर खीरी। दिसंबर माह में पूरे जनपद में टीकाकरण उत्सव का आयोजन नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रवि सिंह ने बताया कि इस अवधि में विशेष रूप से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती माताओं को चिह्नित कर उन्हें आवश्यक टीके लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित न रह जाए।उन्होंने बताया कि सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देशानुसार टीका उत्सव जनपद में मनाया जा रहा है टीका उत्सव के लिए किसी भी प्रकार के अतिरिक्त सत्र निर्धारित नहीं किए गए हैं, बल्कि सभी गतिविधियाँ पूर्व निर्धारित नियमित सत्रों पर ही संचालित होंगी। ड्यू लिस्ट में चिन्हित लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा संबंधित स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय किया गया है। फील्ड में घर-घर संपर्क, जनप्रतिनिधियों का सहयोग, सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार व स्थानीय स्तर पर उद्घाटन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।टीकाकरण उत्सव को सफल बनाने के लिए ब्लॉक और शहरी क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। साथ ही एईएफआई प्रबंधन हेतु सभी सत्र स्थलों पर आवश्यक किट व पैरासिटामॉल सिरप की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

सभी टीकाकरण गतिविधियों का अद्यतन विवरण यूनिवर्सल पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा और मासिक रिपोर्ट एचएमआईएस पोर्टल पर भी अंकित की जाएगी।डॉ. रवि सिंह ने अपील की कि जिन बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभी शेष है, वे निर्धारित तिथि पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण सत्र पर अवश्य पहुंचें, ताकि स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग दिया जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |