Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः टीए, एपीओ, जीआरएस, ग्राम प्रधानों तथा कृषकों को वनीकरण पौधशाला का दिया गया प्रशिक्षण


प्रतापगढ़। वन विभाग द्वारा वर्ष 2026-27 वृक्षारोपण महाअभियान में गुणवत्ता पूर्वक वृक्षारोपणध्पौधशाला प्रशिक्षण कराने के लिए ग्राम्य विकास विभाग के टी०ए०, ए०पी०ओ०, जी०आर०एस, ग्राम प्रधानों तथा कृषकों को वनीकरण पौधशाला प्रशिक्षण विकास भवन सभागार कक्ष और विकास खण्ड लक्ष्मणपुर, पट्टी, आसपुर देवसरा, कुण्डा, सण्ड़वा चन्द्रिका, मंगरौरा, बाबागंज और सदर विकास खण्ड में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। पौधशाला प्रशिक्षण में थैलों में मिट्टी भरान हेतु मिश्रण तैयार करने की विधि, पौधशाला में थैला भरान की प्रक्रिया, प्लांट तैयार करने एवं क्यारी तैयार करने की प्रक्रिया, सीड-बेड़ तैयार करने की प्रक्रिया, सीड-बेड में थैलों में प्रिकिंग, पौधशाला में निराई-गुड़ाई एवं कीट-नाशक के छिड़काव का प्रयोग, पौधशाला में सिंचाई की प्रक्रिया एवं जल संसाधन एवं जल की व्यवस्था, पौधशाला में जीवामृत का प्रयोग के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। 

इसी प्रकार वृक्षारोपण प्रशिक्षण में वृक्षारोपण हेतु स्थल चयन की प्रकिया, वृक्षारोपण हेतु अग्रिम मृदा (गड्ढा खुदान) की प्रकिया (यांत्रिक एवं मैनुवल), गड्ढा भरान हेतु गोबर खाद एवं जिप्सम आदि का प्रयोग, वृक्षारोपण हेतु समुचित पौधों का रख-रखाव, वृक्षारोपण हेतु सिंचाई की व्यवस्था जैसे नहर, तालाब, टैंकर, बोरिंग, वृक्षारोपण की सुरक्षा व्यवस्था जैसे- तार-बाड़, आयरन ट्री-गार्ड सुरक्षा खाई का प्रशिक्षण दिया गया।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी अवध बिहारी पट्टी, क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरजीत मिश्रा सण्डवा चन्द्रिका, क्षेत्रीय वन अधिकारी शिवप्रसाद मिश्रा लालगंज, क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेन्द्र वर्मा सदर, क्षेत्रीय वन अधिकारी हनुमान प्रसाद कालाकांकर, क्षेत्रीय वन अधिकारी आशीष सिंह कुण्डा एवं समस्त रेंज के वन दरोगा के साथ प्रक्षिण सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |