देवबंद। सर्दी के मौसम में कोहरे ने भी दस्तक देनी शुरु कर दी है, कोहरे के कारण सड़कों पर होने वाले हादसों से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाया। इसके तहत ट्रैक्टर ट्रॉलियों समेत अन्य वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए।
एसएसपी आशीष तिवारी के आदेश पर कोतवाली क्षेत्र के सभी चैकी क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों, ट्रक व अन्य वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए, ताकि कम दृश्यता में वाहन दूर से साफ दिखाई दे सके और कोहरे के कारण होने वाले हादसों को रोका जा सका। इस दौरान पुलिस ने किसानों को कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुघर्टनाओं के प्रति जागरुक किया और वाहनों पर रिफलेक्टर आदि लगाने का आह्वान किया।
.jpg)