शाहबादः एसआईआर फॉर्म की बीएलओ ठीक प्रकार से करें मैपिंग-एसडीएम
December 06, 2025
शाहबाद।उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने समस्त बीएलओ की बैठक बुलाकर उन्हें शीघ्र ही सही प्रकार से मैपिंग करके फॉर्म जमा करने के निर्देश दिए हैं। आपको बताते चलें कि 12 राज्यों में एसआईआर हो रहा है जिसके लिए प्रत्येक बूथ पर बीएलओ को लगाया गया है। बीएलओ द्वारा फॉर्म को घर घर तक पहुंचाया जा चुका है वहीं अब जमा करने का भी कार्य चल रहा है। उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने तहसील सभागार में समस्त बीएलओ की एक बैठक बुलाई और उन्हें सही प्रकार से मैपिंग करके ही फॉर्म जमा करने के निर्देश दिए। जिस मतदाता का नाम 2003 की लिस्ट में शामिल है उसे सही प्रकार से मैपिंग करने और जिस मतदाता का डबल वोट बना है उसे किसी भी कीमत पर एक जगह से हटवाने की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि नागरिकता चली जाने का डर अभी भी कुछ लोगों में सता रहा है। परंतु चुनाव आयोग लगातार कह रहा है कि यह हर 20 वर्ष बाद होने वाली एक सतत प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत मृतक अथवा डबल वोटों में से एक जगह से नाम हटाना है। इस प्रक्रिया को गंभीरता से लेने की आवश्यकता इसलिए भी है कि यदि किसी मतदाता का दो जगह वोट बन जाता है तब उसे 1 वर्ष की सजा या जुर्माना भी सुनाया जा सकता है। उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने हमारे संवाददाता को जानकारी दी गई है कि शाहबाद क्षेत्र में अब तक 96 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है।हमारे पास अभी चार दिन शेष बचे हैं उसमें शेष कार्य भी पूर्ण हो जाएगा।एसआईआर फॉर्म के ऑनलाइन मैपिंग के सवाल पर उन्होंने बताया कि मैपिंग डेटा को सही जगह पर रखने और समझने लायक बनाने की एक प्रक्रिया है। खासकर तब जब कोई डेटा ऑनलाइन सिस्टम में भरा जाता है। सभी बीएलओ को मैपिंग के अनुसार ही सही कालम में एंट्री करने के निर्देश दिए गए हैं।
.jpg)