शाहबाद: विद्युत पोल मकान पर झुका! बड़े हादसे का खतरा
December 06, 2025
शाहबाद। नगर के मोहल्ला वेदान करबला रोड पर इलाही मस्जिद के पास एक विद्युत पोल आसिफ के मकान पर खतरनाक तरीके से झुका हुआ है। यह स्थिति किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है, लेकिन विद्युत विभाग इस पर मौन है। मकान मालिक आसिफ के अनुसार, यह विद्युत पोल उनकी छत पर झुका हुआ है, जिससे बिजली के तार सीधे लेंटर पर पड़े हैं। घर में छोटे बच्चे हैं, जो अक्सर छत पर जाते हैं। ऐसे में बच्चों के लिए हर पल खतरा बना रहता है। आसिफ ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बिजली विभाग की इस अनदेखी के कारण स्थानीय लोगों में रोष है। आसिफ की पत्नी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगी।
