शाहबाद।नगर में शनिवार को हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने पिता की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते चले कि मुरादाबाद निवासी 50 वर्षीय फारूख अपने बेटे असद के साथ बाइक पर सवार होकर शाहबाद में एक रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने आए थे और रास्ते में नगर के ढकिया चैराहे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए। टक्कर में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी शाहबाद पहुंचाया गया। सीएचसी पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पिता फारूख की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
.jpg)