अखिलेश शुक्ला
शुकुलबाजार/अमेठी। जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गोमती नदी पर शुकुल बाजार के किशनी घाट और जगदीशपुर के कुड़वा घाट पर पीपे के दो नए पुलों के निर्माण के लिए शासन ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस निर्णय से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है और लोगों ने स्थानीय विधायक सुरेश पासी का आभार जताया है।किशनी घाट पर बनने वाले पीपे के पुल के लिए 70.08 लाख रुपये, जबकि कुड़वा घाट के पुल के लिए 62.54 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।पी डब्लू डी के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि शासन से मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रक्रिया पूर्ण होते ही दोनों पुलों का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। इन पुलों के बन जाने से आसपास के गाँवों के हजारों लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।विधायक सुरेश पासी ने कहा कि यह दोनों पुल क्षेत्र की जीवनरेखा सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा, “जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी करना मेरा दायित्व था। पुल बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजमर्रा के आवागमन में बेहद सहूलियत मिलेगी।”किशनी के ग्राम प्रधान शोएब अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अबरार अहमद व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इस घाट की समस्या को गंभीरता से उठाया है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र की जनता विधायक के इस प्रयास को हमेशा याद रखेगी।
