बाराबंकी: खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, के दौरान कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई! क्वालिटी में लापरवाही पर नोटिस जारी
December 09, 2025
बाराबंकी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मंगलवार को जनपद के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कई प्रतिष्ठानों पर अनियमितताएं पाए जाने पर सैंपलिंग, जुर्माना और नोटिस जारी किए गए।हैदरगढ़ तहसील के खजुरिया स्थित मन्ना भोला इरफान अनूप्रयोग प्रतिष्ठान से लगभग 800 लीटर तेल का नमूना लिया गया। निरीक्षण के दौरान खराब गुणवत्ता मिलने पर प्रतिष्ठान संचालक पर 32,000 रूपए का फाइन लगाया गया। आवश्यक लाइसेंसध्पंजीकरण न होने पर प्रतिष्ठान को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।इसी तरह पानस गांव क्षेत्र में सेन्ट्रल चंदन ट्रेडर्स का निरीक्षण किया गया, जहां संचालक मोहम्मद जाविद को सुधार नोटिस दिया गया। अमरसांहा में पुरुषोत्तम मिंटन मण्डल तथा अभिषेक कुमार निषाद की दुकानों पर भी अनियमितताओं के मद्देनजर नोटिस जारी किया गया। जबकि रामसनेहीघाट तहसील के मन्नेलाल आटा चक्की को निरीक्षण के दौरान खराब सफाई व्यवस्था के चलते बंद कराया गया। संचालक को सुधार नोटिस देकर निर्धारित मापदंडों का पालन करने के निर्देश दिए गए। हरख टोल प्लाजा के पास स्थित रामानन्द फूड प्लाजा को भी सफाई में लापरवाही मिलने पर नोटिस जारी किया गया। जबकि नगर क्षेत्र के श्री पवन रेस्टोरेंट में सफाई-संबंधी कमियां मिलीं, जिन पर सुधार नोटिस जारी किया गया।अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम नीरज पाण्डेय, अरविन्द मिश्रा, भगवती प्रसाद, पल्ली देवी, अजीत फारकी, अनुराधा मिश्र सहित कई कर्मचारी शामिल रहे। विभाग ने बताया कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित व गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
