बहेड़ी: ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू करने व मूल विभागीय के कार्य अतिरिक्त कार्य करने के विरोध में सभी सचिवों ने वीडियो को सौंपा ज्ञापन
December 05, 2025
बहेड़ी । आज पांचवे दिन धरना प्रदर्शन में बैठे सचिवों ने को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव व लखनऊ को संबोधित बीडीओ बहेड़ी को ज्ञापन दिया बहेड़ी ब्लॉक में सचिवों ने लगातार हो रहे धरना में ऑनलाइन उपस्थिति अंकित आदेश दिए है जिला स्तर पर अनेक प्रकार के कार्यों में जाना होता हैं जिसकी वजह से ऑनलाइन हाजिरी की उपस्थिति नहीं सकती है इन सभी बाधाओं को लेकर बहेड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियो ने आज 5 दिसम्बर को बहेड़ी बीडियो को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को अपना ज्ञापन दिया जिसकी मौजूदगी में ग्राम पंचायत अधिकार व ग्राम विकास अधिकारियों ने मिलकर धरना प्रदर्शन शुरू कर आज पांचवे दिन बीडीओ बहेड़ी को ज्ञापन सौंपा व सारे ब्लॉकों के सचिवों ने अपने अधिकारी ग्रुपो से अपने कॉन्टैक्ट नंबर एक्जिस्ट किए उपस्थित में सचिव के. पी गंगवार. विमलेश कुमार. संजीव कुमार सिंह. ब्रिजेश कुमार गौतम. सचिन राणा. रामबाबू. प्रमोद कुमार. अमजद खान. वीरेंद्र सिंह पाल. दुष्यंत कुमार सिंह. अमित कुमार. व अमित प्रकाश, फईम खान. आदि सचिव मौजूद रहे।
