लखनऊः बीकेटी ब्लाक परिसर में सचिवों का 10 सुत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन! सचिव मांगों पर अड़े, सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से अलग होने की चेतावनी
December 05, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब ब्लाक परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी संघ ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं। यह प्रदर्शन प्रदेश संगठन के आह्वान पर किया जा रहा है। वहीं धरने पर बैठे सचिवों का कहना है कि उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वे हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। धरने पर बैठे सचिवों का कहना है कि उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वे हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष आलोक चैधरी ने बताया कि आज सभी सचिव सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से अलग हो जाएंगे। यह कदम उनकी मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उठाया जा रहा है।अपनी मांगों का 10 सूत्रीय ज्ञापन अधिकारी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया गया है।
