लखनऊः सिंहपुर में मानकविहीन इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण, ग्रामीणों ने लगाया मिलीभगत का आरोप
December 05, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब (बीकेटी) ब्लाक की ग्राम पंचायत परसऊ के मजरे सिंहपुर में कराया जा रहा इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में पीला ईटा प्रयोग किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि कार्य में प्रधान, सचिव और ठेकेदार की मिलीभगत से खराब गुणवत्ता वाली पीली ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। इसके कारण सड़क जल्दी ही टूटने की आशंका जताई जा रही है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि गुणवत्ता छोड़, जेब भरने में लगे जिम्मेदार स्थानीय लोगों का कहना है कि बाउंड्री निर्माण में जिस ईंट का उपयोग किया जा रहा है, वह बिल्कुल भी मानकों पर खरी नहीं उतरती। ग्रामीणों के अनुसार जिम्मेदार लोग गुणवत्ता से अधिक कमीशन पर ध्यान दे रहे हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों रामदेव तिवारी, सीताराम कनौजिया और रामनरेश सिंह भदौरिया ने भी मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य में हो रही धांधली पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उच्च अधिकारी ग्राम पंचायत के कार्यों की नियमित समीक्षा नहीं करते, जिसका फायदा उठाकर कुछ लोग मनमाने तरीके से घटिया सामग्री से निर्माण करा रहे हैं। मामले की जानकारी बीडीओ बीकेटी से ली गई तो उन्होंने बताया किएडीओ पंचायत को मौके पर भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कराई जायेगी। यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
