Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: बिहार जीत के बाद लखनऊ में कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार हुआ भव्य स्वागत


लखनऊ । राजधानी लखनऊ में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक मे प्रदेश प्रभारी  श्रवण  कुमार कैबिनेट मंत्री ग्रामीण विकास एवं परिवहन बिहार सरकार के लखनऊ आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए कहा कि बिहार में माननीय नीतीश कुमार की सरकार की अभूतपूर्व सफलता ने देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया है द्य जिसमें  श्रवण कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मंत्री आठ बार विधायक रहे  द्य उत्तर प्रदेश का   प्रभार सम्भालने से उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह भरने का काम किया है। 

माननीय श्रवण कुमार ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ अपने कर कमलों द्वारा शुरू किया तथा समीक्षा बैठक करके सभी को सदस्यता अभियान को अपरिहार्य बताते हुए कहा की बिहार की जीत में सदस्यता अभियान की मुख्य भूमिका रही है द्य उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के जनपद बलरामपुर, फतेहपुर, एवं गोंडा जिलों में हुए आपराधिक घटनाओं के लिए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी जोकि जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी  ताकि अपराधियों के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित हो सके द्य सभी कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनावों के लिए कमर कसने को कहा और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव सुभाष पाठक एवं संजय पटेल ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |