बलिया/सहतवार। जनपद के सहतवार में स्थित प्रभावती विद्यापीठ इंटर कॉलेज वलेऊर रजौली में विद्यालय का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. विमल कुमार एसोसिएट प्रोफेसर रहे। इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजय यादव एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत माता की झांकियां पेश कीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उन्होंने संबोधन में कहा कि आज यही बच्चे विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय परिसर में अभिभावकों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी ने बच्चों के उत्साह, प्रतिभा और अनुशासन की सराहना करते हुए उनका हौसला- अफजाई किया। विद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर प्रभाकर यादव थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह प्रशांत कुमार पूर्व प्रधान रामायण यादव रामकुमार यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।
